हाथरस 12 जनवरी । राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा 11 जनवरी से साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में आज जिले की विभिन्न इकाइयों में स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाया गया। हाथरस नगर में आयोजित विविध कार्यक्रमों में जिला संगठन मंत्री सर्वेश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं नगर इकाई सासनी में भव्य आयोजन के तहत विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें प्रांत सह मंत्री खुशी सिंह का प्रवास रहा। कार्यक्रम में जिला सह प्रमुख शुभेन्द्र पाठक, नगर अध्यक्ष शुभम उपाध्याय, नगर उपाध्यक्ष यश कटारा, आशुतोष जादौन, स्वप्निल भारद्वाज, गोपाल शर्मा, कशिश रुहेला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसी श्रृंखला में नगर इकाई हाथरस जंक्शन द्वारा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता शिक्षाविद नीरज के शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। एक विचार लो और उसे अपनी जिंदगी बना लो। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास से ही सफलता संभव है।

गोष्ठी में जिला संगठन मंत्री सर्वेश शर्मा ने कहा कि खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है” और युवाओं से स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि सुंदर आर्य ने छात्रों को कर्मठ बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष कमलकांत आर्य, नगर मंत्री भूपेंद्र कुमार आर्य, नगर सह मंत्री माधव अग्निहोत्री, नगर आंदोलन प्रमुख नितिन पाठक, सोशल मीडिया संयोजक वरुण उपाध्याय, विद्यालय के निदेशक तरुण विजय सेंगर, प्रधानाचार्य नीरज सहित शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। हाथरस नगर के विभिन्न विद्यालयों में भी कार्यक्रमों का सिलसिला जारी रहा। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लेबर कॉलोनी में आयोजित विचार गोष्ठी में जिला संगठन मंत्री सर्वेश शर्मा, परिषद के पूर्व कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता अनुराग अग्निहोत्री मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष लोकेन्द्र नाथ शर्मा (प्रधानाचार्य) ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़ी प्रेरक घटनाएं साझा कीं। मंच संचालन अमन प्रजापति ने किया। अधिवक्ता अनुराग अग्निहोत्री ने कहा कि परिषद ने मुझे पहचान दी है, परिषद मेरी जान है।

इसके अतिरिक्त सिकंदराराऊ में विभिन्न कोचिंग सेंटरों पर विचार गोष्ठियां आयोजित की गईं। नगर अध्यक्ष इंद्रदेव पालीवाल ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्वेतांत दीक्षित ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपनी ओजस्वी वाणी से विश्व में भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का परचम लहराया, साथ ही वैज्ञानिक सोच और सामाजिक कार्यों पर भी बल दिया। कार्यक्रमों में सादाबाद, मुरसान सहित अन्य नगर इकाइयों में भी युवा दिवस के अवसर पर विविध आयोजन किए गए। इन कार्यक्रमों में विशाल दीक्षित, गब्बर यादव, अमन पुंडीर, अजीत यादव, सौरभ यादव, नीतेश सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



















