
हाथरस 12 जनवरी । साहिबे-कमाल, दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें पावन प्रकाशोत्सव के अवसर पर आज 12 जनवरी 2026 को शहर के प्रमुख सासनी गेट चौराहे पर खिचड़ी प्रसादी एवं जल वितरण का भव्य कार्यक्रम श्रद्धा एवं सेवा-भाव के साथ आयोजित किया गया। यह आयोजन श्री ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा (योगा पंडित) तथा डॉ. विकास कुमार शर्मा (डायरेक्टर – फोकस अल्ट्रासाउंड सेंटर) के सौजन्य से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, राहगीरों एवं नगरवासियों ने सहभागिता कर प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले तजवंत कालरा, संजय गोवर, ज्ञान पाल सिंह एवं डॉ. अमित साहनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों को पटका पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में योगेन्द्र शर्मा (योगा पंडित), डॉ. विकास कुमार शर्मा, संजय शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, प्रशांत शर्मा, अरविंद कुमार (वरिष्ठ), संतोष तिवारी, सौरभ शर्मा, सुभाष चंद्र, सोनू शर्मा एवं सुमित शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का जीवन त्याग, साहस, समानता एवं मानवता का अद्भुत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ऐसे सेवा-आधारित कार्यक्रम समाज में आपसी सौहार्द, भाईचारे एवं सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करते हैं। कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ। आयोजन के अंत में उपस्थित नागरिकों ने आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के धार्मिक व सामाजिक आयोजनों को निरंतर जारी रखने की अपील की।



















