
हाथरस 12 जनवरी । मथुरा रोड के गांव हतीसा निवासी आलोक बाइक पर सवार हो शहर से अपने गांव की ओर जा रहे थेl इसी दौरान मधुगढ़ी के निकट उनकी वाइक के सामने अचानक से कुत्ता आ गया, जिससे बाइक फिसल गई और वह घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की लग गई। घायल को लोगों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी मिलने पर उनके परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।



















