
हाथरस 12 जनवरी । आज दून पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विशेष प्रातः कालीन सभा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम प्रधानाचार्य जे.के. अग्रवाल के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। सभा का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कक्षा 11 की छात्रा आस्था पाठक एवं कक्षा 9 की छात्रा आस्था गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों पर प्रभावशाली वक्तव्य प्रस्तुत किए, जिसके लिए उन्हें “स्टार ऑफ द डे” से सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों—आत्मविश्वास, अनुशासन, चरित्र निर्माण और राष्ट्रसेवा—को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।



















