
हाथरस 11 जनवरी । जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के नगला जायस गांव में रविवार शाम 14 वर्षीय किशोरी सोनिया उर्फ सोनम की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिवार के सदस्यों ने बताया कि सोनम अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ी, जिससे उसके सिर में चोट भी लग गई और वह बेहोश हो गई। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को परिवार ने अपने साथ घर ले लिया। घटना के बाद घर में शोक का माहौल है। किशोरी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्रारंभिक आशंका जताई जा रही है कि यह हार्ट अटैक के कारण हुई हो सकती है। परिवार ने बताया कि सोनम की तबीयत अचानक बिगड़ी और वह गिरते ही बेहोश हो गई।




















