
हाथरस 11 जनवरी । थाना चन्दपा पुलिस ने आज बाईपास ग्राम कुंवरपुर वाले रास्ते से दो अभियुक्तों सलमान पुत्र अनवार और गोविन्दा पुत्र गुरेन्द्र पाल सिंह को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस और क्षेत्राधिकारी सादाबाद के पर्यवेक्षण में की गई। अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर (सलमान से) और एक अवैध चाकू/छुरा (गोविन्दा से) बरामद हुआ। सलमान और गोविन्दा दोनों के खिलाफ पहले से ही आबकारी अधिनियम, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और चोरी/भादवि से संबंधित कई मुकदमें दर्ज हैं। उनके खिलाफ थाना चन्दपा में नया मामला भी पंजीकृत किया गया है (मु0अ0सं0 06/26, धारा 3/25, 4/25 आर्म्स एक्ट)। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह एवं थाना चन्दपा पुलिस शामिल थी। पुलिस ने बताया कि आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है और फरार एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान सतत चलाया जा रहा है।




















