
हाथरस 11 जनवरी । अलीगढ़ रोड स्थित प्रभुकुल बैडमिंटन एकेडमी में प्रभुकुल बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित प्रभुकुल हाथरस ओपन विंटर बैडमिंटन टूर्नामेंट 2026 का आज सफल समापन हो गया। टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अतुल वत्स (आईएएस) आयोजन स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। जिलाधिकारी अतुल वत्स ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करता है, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करता है। उन्होंने युवाओं को निरंतर अभ्यास, सकारात्मक सोच और खेल भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। डीएम के आगमन से खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखने को मिला और उन्होंने पूरे जोश के साथ मुकाबलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
टूर्नामेंट में अंडर-13 बालक एकल, अंडर-15 बालक एकल, अंडर-19 बालक एकल, अंडर-17 बालक युगल, अंडर-17 बालिका एकल, पुरुष एकल एवं पुरुष युगल वर्गों के मुकाबले खेले गए। सभी वर्गों के फाइनल मुकाबलों के बाद विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किए गए। आयोजन को सफल बनाने में श्री भगवान अग्रवाल (अध्यक्ष), लोकेश अग्रवाल (उपाध्यक्ष) एवं नकुल सिंगल (प्रमाणित बैडमिंटन कोच) की विशेष भूमिका रही। आयोजकों ने बताया कि ऐसे टूर्नामेंट जिले के उभरते खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का सुनहरा मंच प्रदान करते हैं।
टूर्नामेंट के परिणाम
पुरुष एकल फाइनल में अंश हांडा (सहारनपुर) ने अक्षांश (मुजफ्फरनगर) को 15-4, 17-15 से पराजित किया। पुरुष युगल फाइनल में अंश हांडा व अक्षांश की जोड़ी ने अक्षत व सार्थक को 15-11, 15-10 से हराकर खिताब जीता। अंडर-13 बालक एकल में जयदेव सिंह (अलीगढ़) ने कार्तिक (अलीगढ़) को 15-4, 15-10 से हराया। अंडर-17 बालिका एकल में मेघा सिंह (अलीगढ़) ने प्रियांशी यादव (अलीगढ़) को 15-7, 15-7 से पराजित किया। अंडर-19 बालक एकल में अंश हांडा (सहारनपुर) ने वीर बालियान को 15-9, 15-11 से हराकर जीत दर्ज की। वहीं अंडर-15 बालक एकल फाइनल में ऋषभ (अलीगढ़) ने रोमांचक मुकाबले में जयदेव सिंह (अलीगढ़) को 14-16, 15-12, 15-11 से हराकर खिताब अपने नाम किया।




















