
हाथरस 11 जनवरी । हाथरस में आगरा रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर शनिवार शाम खुर्जा डिपो के एक बस परिचालक और हाथरस डिपो के एक अक्षम चालक के बीच जमकर मारपीट हुई। यह विवाद बसों को डिपो के अंदर खड़ा करने को लेकर शुरू हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई। जानकारी के अनुसार आगरा रोड पर लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए हाथरस रोडवेज प्रशासन ने बसों को डिपो के अंदर खड़ा कराने के लिए कई कर्मचारी तैनात किए हैं। इसी क्रम में, हाथरस डिपो के अक्षम चालक नरोत्तम सिंह ने खुर्जा डिपो की बस के परिचालक पंकज से सवारियां उतारने के बाद बस को स्टैंड के अंदर ले जाने को कहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शी अक्षम चालक जानकी प्रसाद ने बताया कि खुर्जा डिपो की बस को सवारियां उतारे करीब पांच मिनट हो चुके थे, इसलिए नरोत्तम सिंह ने परिचालक से बस को अंदर ले जाने के लिए कहा था। विवाद बढ़ने पर अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से घटना के संबंध में जानकारी ली। इस संबंध में डिपो इंचार्ज राजवीर सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने पुष्टि की कि बस को सड़क पर खड़ा रखने से जाम लग रहा था, इसलिए अक्षम चालक ने खुर्जा डिपो के परिचालक से बस को अंदर लगाने के लिए कहा था। इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। उन्होंने यह भी बताया कि विवाद के बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई है और फिलहाल स्थिति शांत है।




















