
हाथरस 11 जनवरी । देश के पूर्व प्रधानमंत्री, सादगी और सरलता के प्रतीक स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्य स्मृति सासनी में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरिशंकर शर्मा की अध्यक्षता में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य रहे, जिन्होंने शास्त्री जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। अपने जोरदार उद्बोधन में चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री केवल भारत के प्रधानमंत्री नहीं थे, बल्कि वे देश की आत्मा की आवाज थे। सादगी, ईमानदारी और त्याग उनके जीवन का मूल मंत्र था। ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देकर उन्होंने देश के सैनिकों और अन्नदाताओं को सम्मान दिया। शास्त्री जी ने यह सिद्ध किया कि सच्चा नेता वही होता है, जो सत्ता में रहते हुए भी आम आदमी की तरह जीवन जीता है। आज जब राजनीति में नैतिकता की कमी दिखती है, तब शास्त्री जी के विचार और आदर्श और भी प्रासंगिक हो जाते हैं। युवाओं और जनप्रतिनिधियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देशसेवा के पथ पर चलना चाहिए। उनके सिद्धांतों को अपनाकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। कार्यक्रम का संचालन इरफान भाई द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, इरफान खान, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष पंडित भोले शंकर, दुर्गेश शर्मा, इंद्र कुमार, योगेश कुमार, राकेश कुमार, रामकुमार, पप्पू, लक्ष्य वार्ष्णेय, अजय दुबे सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




















