
हाथरस 11 जनवरी । हरिद्वार से रामेश्वरम की लगभग 3000 किलोमीटर लंबी पवित्र आस्था यात्रा के दौरान घटित एक हृदयविदारक दुर्घटना ने क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया। इस दुखद हादसे में सासनी के भोला पंडित दुर्घटना का शिकार हो गए तथा जगदीश कश्यप का असामयिक निधन हो गया, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस अपूरणीय क्षति से शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने हेतु डॉ. विकास शर्मा (डायरेक्टर, फोकस ग्रुप) स्वयं परिजनों के आवास पर पहुंचे। उन्होंने शोक-संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाते हुए इस कठिन समय में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए डॉ. विकास कुमार शर्मा द्वारा स्वर्गीय जगदीश कश्यप के पुत्र की निःशुल्क शिक्षा की जिम्मेदारी लेने तथा उनकी पावन स्मृति में एक भव्य आगमन स्मृति द्वार के निर्माण का आश्वासन दिया गया। यह घोषणा शोकग्रस्त परिवार के लिए संबल और आशा की किरण बनकर सामने आई। इस दुख की घड़ी में अनेक सामाजिक, धार्मिक एवं हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग भी परिवार के साथ खड़े नजर आए। फायर ब्रांड हिंदूवादी दीपक शर्मा, विशाल सारस्वत, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष योगा पंडित जी, सौरभ शर्मा, गंगाशरण शुक्ला (पंडा जी, कोटा वाले), यतिन शुक्ला, मोहित पंडित जी (ऊतरा) सहित अन्य लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिजनों को यह भरोसा दिलाया कि वे इस कठिन समय में अकेले नहीं हैं। आस्था की इस यात्रा में मिली पीड़ा ने भले ही एक परिवार को गहरे दुख में डाल दिया हो, लेकिन समाज की एकजुटता, संवेदना और सहयोग ने यह सिद्ध कर दिया कि कठिन से कठिन समय में भी इंसानियत और मानवता का दीपक जलता रहता है।




















