
हाथरस 11 जनवरी । आज मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत हाथरस नगर क्षेत्र के सभी बूथों पर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) उपस्थित रहे। बीएलओ द्वारा मतदाताओं को नवीन मतदाता सूची की हार्ड कॉपी के साथ फॉर्म संख्या 6, 7 एवं 8 उपलब्ध कराए गए, जिससे मतदाता अपने नाम, पता एवं अन्य विवरणों की जांच कर आवश्यक संशोधन करा सकें। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के लगभग सभी बूथों पर पहुंचकर मतदाताओं को सहयोग प्रदान किया गया। कार्यकर्ताओं ने ओढ़पुरा प्राइमरी पाठशाला, महात्मा गांधी कन्या इंटर कॉलेज, विद्यापति पूर्व माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, रामचंद्र कन्या इंटर कॉलेज, सुरजो बाई बालिका विद्यालय, लाल दिग्गी पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सेकसरिया इंटर कॉलेज सहित विभिन्न मतदान स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं ने बूथों पर तैनात बीएलओ को आ रही समस्याओं के समाधान का प्रयास किया। वहीं, जिन बूथों पर बीएलओ अनुपस्थित पाए गए, उनकी जानकारी उप जिलाधिकारी महोदय को फोन के माध्यम से दी गई। अभियान के दौरान सभी बूथों पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व संशोधन को लेकर जनता में विशेष उत्साह देखने को मिला। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम सह-संयोजक शिवम कुलश्रेष्ठ के साथ विशाल दीक्षित, गोविंद गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, दिलीप चौधरी, मोहित उपाध्याय, ध्रुव शर्मा, सुरेश चौधरी, हिमायू खान सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




















