
हाथरस 11 जनवरी । विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के उपरांत जारी ड्राफ्ट मतदाता सूची के आधार पर त्रुटिरहित अंतिम मतदाता सूची तैयार किए जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल वत्स ने श्री अक्रूर इंटर कॉलेज में स्थापित कुल 06 बूथों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथ संख्या 243, 244, 245, 246, 247 एवं 248 पर तैनात बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्राप्त फॉर्म-06 एवं फॉर्म-08 पर की जा रही कार्यवाही की गहन समीक्षा की। साथ ही बीएलओ से यह भी जानकारी ली कि कार्य निष्पादन में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं आ रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी बूथों पर ड्राफ्ट मतदाता सूची अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए तथा आम मतदाताओं को जागरूक किया जाए कि वे अपने नाम की जांच मतदाता सूची में अवश्य करें, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर उसका समय रहते निराकरण किया जा सके। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप समस्त कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ संपन्न करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर, सुपरवाइजर, बीएलओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




















