
हाथरस 11 जनवरी । सीबीएसई स्कूल्स मैनेजमेंट एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक कल शनिवार को श्री बलवंत सिंह पब्लिक स्कूल, सलेमपुर, हाथरस के सभागार में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं बलवंत सिंह पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रोरन सिंह के स्वागत उद्बोधन से हुआ। उन्होंने उपस्थित सभी विद्यालय प्रबंधकों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक में सी.बी.एस.ई. बोर्ड द्वारा जारी नवीन दिशा-निर्देशों, उनके प्रभावी क्रियान्वयन, विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक कदमों एवं नवाचारों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही सी.बी.एस.ई. निरीक्षण (Inspection) से संबंधित प्रक्रियाओं, आवश्यक दस्तावेजों एवं तैयारियों को लेकर भी महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया गया। छात्र हित, शिक्षक प्रशिक्षण तथा विद्यालय प्रबंधन से जुड़े विभिन्न विषयों पर सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
बैठक में आगामी शैक्षिक सत्र में एसोसिएशन द्वारा आयोजित किए जाने वाले विभिन्न शैक्षिक एवं जागरूकता कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक प्रदेशव्यापी सड़क सुरक्षा माह आयोजित करने के निर्देशों के अनुपालन में, एसोसिएशन के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से जनवरी माह में सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में संचालित सी.बी.एस.ई. बोर्ड से संबद्ध समस्त विद्यालयों के बस चालकों एवं परिचालकों को सम्मानित किया जाएगा तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु एक उच्चस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों पर अध्यक्ष महोदय ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए आवश्यक कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया। अंत में अध्यक्ष महोदय ने सभी सदस्यों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक में एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार गुप्ता, दिनेश सेक्सरिया, राजकुमार सिंह, प्रमोद अग्रवाल, रजनेश कुमार, डॉ. विकास सिंह, कोषाध्यक्ष देवेंद्र उपाध्याय, सचिव ए.पी. सिंह, उपसचिव रनवीर पाठक, जी.पी. सिंह, प्रदीप सेंगर, सुभाष यादव, विशाल गुप्ता, एडवोकेट हर्षित गुप्ता, बी.के. सिंह, मनवीर सिंह सहित जनपद के समस्त सी.बी.एस.ई. स्कूलों के प्रबंधक उपस्थित रहे।




















