
हाथरस 11 जनवरी । दिल्ली स्थित संग्रीला इरोस, अशोका मार्ग में आयोजित भव्य समारोह में सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल को सस्टेनेबिलिटी सुपरस्टार–25 के अंतर्गत इको-हेल्थ एवं वेलनेस अवार्ड (#चैंप्स अवार्ड्स) से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जी. डी. पाटिल को TV9 की एंकर एवं सस्टेनेबिलिटी चैंपियन पत्रकार सुरभि आर. शर्मा तथा प्रतीक कुमार द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. गणेश डी. पाटिल ने कहा कि यह पुरस्कार विद्यालय के लिए गौरव का विषय है, किंतु हमारी वास्तविक उपलब्धि विद्यार्थियों की औसत फिटनेस में वृद्धि, मानसिक दबाव को संभालने की क्षमता तथा विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ और हरित बनाए रखने के सतत प्रयास हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में जल, बिजली, ईंधन एवं कागज़ की बचत के साथ-साथ स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए विद्यार्थियों द्वारा की जा रही सजग पहलें अत्यंत सराहनीय हैं। विद्यालय संचालक श्री दिनेश सेकसरिया एवं श्री राकेश सेकसरिया के मार्गदर्शन में “मेरा स्कूल–मेरा पेड़” प्रकल्प के अंतर्गत विद्यालय परिसर में सैकड़ों पौधे लगाए गए हैं, जिनमें लायंस क्लब तथा भारत विकास परिषद का सक्रिय सहयोग रहा। विद्यालय के इको क्लब द्वारा पर्यावरण शिक्षा, संरक्षण एवं संवर्धन के लिए रचनात्मक गतिविधियाँ निरंतर संचालित की जा रही हैं। वहीं हेल्थ एवं वेलनेस क्लब ने सतत विकास लक्ष्य (SDG-3) के अंतर्गत पिछले तीन वर्षों में योग दिवस, साइक्लिंग अभियान, सूर्य सप्तमी तथा साइबर सुरक्षा सप्ताह जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से उल्लेखनीय योगदान दिया है। प्रधानाचार्य ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के सकारात्मक सहयोग की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल भविष्य में भी सस्टेनेबिलिटी को जीवन-पद्धति बनाकर एक बेहतर, स्वस्थ एवं पर्यावरण-अनुकूल समाज के निर्माण हेतु निरंतर कार्य करता रहेगा।