
हाथरस 10 जनवरी । जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से आज अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के प्रमुख बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
पैदल गश्त के समय प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र राघव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों, व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया तथा बाजारों में आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन चेकिंग कराई गई। इसके साथ ही व्यापारियों एवं संभ्रांत नागरिकों से वार्ता कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को निर्देशित किया कि सुरक्षा के दृष्टिगत भीड़-भाड़ वाले बाजारों एवं प्रमुख स्थलों पर पुलिस कर्मियों की निरंतर पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाए तथा चिन्हित स्थानों पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की गहनता से जांच की जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।



















