हाथरस 10 जनवरी । आज अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा द्वारा थाना कोतवाली नगर में विवेचकों का अर्दली रूम आयोजित किया गया। इस दौरान उन्होंने लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी विवेचकों को मामलों का समयबद्ध, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
अर्दली रूम के दौरान महिला संबंधी अपराधों, प्राप्त प्रार्थना पत्रों तथा वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के साथ-साथ अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की नियमित चेकिंग, फ्लाई शीट में चेकिंग प्रविष्टियां पूर्ण कराने तथा थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं एवं आम जनता के साथ शालीन एवं संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। अर्दली रूम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए जनपद में संचालित मिशन शक्ति अभियान, ऑपरेशन जागृति अभियान एवं साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने निर्देशित किया कि क्षेत्र में छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं आमजन को इन अभियानों के माध्यम से निरंतर जागरूक किया जाए, ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

















