
हाथरस 10 जनवरी । शहर के मोहल्ला श्रीनगर निवासी शाही का डेढ़ साल का बेटा जायस छत पर खेल रहा था। इसी दौरान खेल-खेल में वह अचानक छत से नीचे गिर गया, जिससे वह घायल हो गया। घटना को देख परिजन घबरा गए और तत्काल बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की हालत में सुधार होने पर परिजन उसे अपने साथ घर ले गए। हादसे के बाद परिवार में चिंता का माहौल बना रहा।




















