
हाथरस 10 जनवरी । कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव नगला उदयभान निवासी 55 वर्षीय विजय सिंह पुत्र दीपचंद की शनिवार दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें अचेत अवस्था में तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव को लेकर घर लौट आए, जहां रोना-बिलखना शुरू हो गया। अचानक हुई इस मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया है। बताया गया है कि विजय सिंह की मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। गांव में भी घटना को लेकर शोक का माहौल है।



















