
हाथरस 10 जनवरी । जयपुर–बरेली नेशनल हाईवे पर कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव विसरात के पास एक कार ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में हाथरस निवासी लकी पुत्र उमेश, वर्षा पत्नी सचिन और निशा पत्नी बनी सिंह घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। हादसे के कारण कुछ समय के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।



















