
हाथरस 10 जनवरी । शहर के बागला कॉलेज रोड पर आज सुबह एक पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर रेलवे बैरियर से टकरा गया। हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। हालांकि, उस समय यातायात कम होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि रेलवे बैरियर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बैरियर खराब होने के कारण करीब पांच घंटे तक यातायात को स्लाइडर बूम के सहारे संचालित किया गया। बाद में रेलवे कर्मचारियों ने बैरियर की मरम्मत कर उसे दुरुस्त किया, तब जाकर यातायात सामान्य हो सका। हादसे के बाद वाहन में सवार पुलिसकर्मी गाड़ी को मौके पर छोड़कर चले गए। जब रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) मौके पर पहुंचा, तो वहां कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। इस स्थिति को लेकर कई सवाल खड़े हो गए। सूचना मिलने पर आरपीएफ ने क्षतिग्रस्त पुलिस वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर आरपी सिंह ने बताया कि वाहन जब्त कर लिया गया है और मामले में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आरपीएफ के घटनास्थल पर पहुंचने तक कोई पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं था।



















