सादाबाद 10 जनवरी । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को लखनऊ से आई टीम ने निरीक्षण किया। यह निरीक्षण स्वास्थ्य केंद्र की प्रथम संदर्भन इकाई एफआरयू के रूप में कार्यप्रणाली की समीक्षा के उद्देश्य से किया गया। यह जांच स्टेट ट्रांसपोर्टेशन कमीशन के तहत की गई। निरीक्षण के दौरान टीम ने एफआरयू की क्रियाशीलता की गहन जांच की।
इस दौरान स्टाफ नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से आवश्यक जानकारी जुटाई गई। टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं, उपलब्ध संसाधनों, उपकरणों, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, दवाओं की उपलब्धता और साफ-सफाई की स्थिति का भी बारीकी से जायजा लिया। स्टेट ट्रांसपोर्टेशन कमीशन, नियोजन विभाग से जुड़े विशेषज्ञ और नीति आयोग स्टेट सपोर्ट मिशन के प्रतिनिधि अभिनेंद्र कुमार राठौर ने बताया कि निरीक्षण में जो भी आवश्यकताएं सामने आई हैं, उनके संबंध में शासन को अवगत कराया जाएगा। इसका उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को और अधिक सुदृढ़ करना है। उन्होंने यह भी कहा कि एफआरयू के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यहां आने वाले मरीजों को बेहतर और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य कमियों की पहचान कर उन्हें दूर करना है। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे, जिन्होंने टीम को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर दानवीर सिंह ने भी टीम को विभिन्न प्रकार की जानकारी से अवगत कराया।




















