
सिकंदराराऊ 10 जनवरी | क्षेत्र के नगला जलाल स्थित विद्युत उपकेंद्र के सरकारी क्वार्टर में आग लगने से एक विद्युत कर्मी की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण मध्य रात्रि में हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान 53 वर्षीय अनिल शर्मा पुत्र राजवीर शर्मा के रूप में हुई है। वह सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरोट के निवासी थे और विद्युत विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। बताया गया है कि रात के समय उनके कमरे में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया और अनिल शर्मा गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के समय परिवार के सदस्य और आसपास के लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए, लेकिन तब तक अनिल शर्मा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की। अनिल शर्मा अपने पीछे छह बच्चों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं ग्रामीणों और परिजनों में गहरा शोक और आक्रोश व्याप्त है।



















