सादाबाद 10 जनवरी । क्षेत्र ताज ट्रेपेजियम ज़ोन का हिस्सा है। इस संवेदनशील क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाली किसी भी गतिविधि पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसके बावजूद, नगर पंचायत सादाबाद के सफाईकर्मी खुलेआम कूड़े में आग लगाकर इन आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं, जिससे इलाके में धुएं का गुबार फैल रहा है।
सुबह-सवेरे सफाई के बाद एकत्रित कूड़े के ढेर में आग लगा दी जाती है। रोडवेज बस स्टैंड, जवाहर बाजार, निरंजन बाजार और सब्जी मंडी सहित नगर के कई प्रमुख इलाकों में सफाईकर्मियों को कूड़ा जलाते देखा जा सकता है। यह न केवल न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन है, बल्कि स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। नगर पंचायत ने ठंड के मौसम में आम जनता और दुकानदारों के लिए अलाव जलाने या लकड़ी-कोयला उपयोग करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके चलते लोग गैस हीटर और गैस भट्टियों का उपयोग कर रहे हैं। हालांकि, नगर पंचायत अपने ही सफाई कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे इस प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं रख पा रही है। वहीं, नगर के बाईपास क्षेत्रों में कबाड़ी भी खुलेआम कचरा, रबड़ और अन्य अपशिष्ट जलाकर वातावरण को गंभीर रूप से प्रदूषित कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार फैलते धुएं के कारण सांस संबंधी बीमारियां, एलर्जी और फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उनका आरोप है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके कारण सफाईकर्मी और कबाड़ी बेखौफ होकर प्रदूषण फैला रहे हैं। इस संबंध में, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने जानकारी दी कि कूड़े में आग लगाने वाले कर्मचारियों को चिन्हित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें समझाया जाएगा और यदि वे नहीं मानते हैं, तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



















