
हाथरस 09 जनवरी। जायंट्स ग्रुप हाथरस की पहल के तहत आज मुरसान गेट स्थित प्राचीन भैरों मंदिर के पास अलाव जलवाने का सामाजिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कड़ाके की सर्दी से प्रभावित जरूरतमंदों को राहत पहुँचाने और जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम ग्रुप सदस्यों सरिता अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, श्वेता गोयल, मनीषा अग्रवाल, सुमनलता अग्रवाल, तृप्ता बंसल, स्नेह माहेश्वरी आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के बुजुर्ग, मजदूर, रिक्शा चालक और राहगीर अलाव के माध्यम से ठंड से राहत प्राप्त करते हुए, गर्म कपड़े, रेवड़ी, गुड़, गर्म दूध, मफलर, बिस्किट आदि भी वितरित किए गए। संस्था की नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती नीति बर्मन ने हमारा हाथरस को बताया कि सर्द मौसम में जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाना जायंट्स पहल का निरंतर सामाजिक दायित्व है और आने वाले दिनों में ग्रुप समाज सेवा के लिए निरंतर समर्पित रहेगा। सचिव ज्योति अग्रवाल ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन का कार्य संभाला।



















