
हाथरस 09 जनवरी। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के रामपुर गांव के निकट शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा में सवार तीन युवक घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिरोजाबाद निवासी निक्की पुत्र भरत सिंह, अमित पुत्र राकेश और हाथरस के गंगा सिंह बगीची निवासी कैलाश पुत्र देवांश शुक्रवार सुबह करीब 3:30 बजे ट्रेन से हाथरस जंक्शन पहुंचे थे। इसके बाद तीनों एक ई-रिक्शा में सवार होकर हाथरस की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रामपुर गांव के पास अचानक ई-रिक्शा का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया, जिससे तीनों युवक घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।



















