
हाथरस 09 जनवरी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आम जनता के स्वास्थ्य लाभ के लिए एक मल्टी-स्पेशलिटी मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जो 11 जनवरी रविवार को आगरा रोड स्थित मंगल भवन में प्रातः 10 बजे से शुरू होगा। इस शिविर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) से संबद्ध 10 से 15 अनुभवी चिकित्सक एवं उनकी टीम द्वारा सेवाएं दी जाएंगी, जिनमें हृदय, हड्डी, दंत, बाल, त्वचा रोग विशेषज्ञ और जनरल सर्जन द्वारा विभिन्न रोगों की जांच, परामर्श और आवश्यक परीक्षण किए जाएंगे। विशेष रूप से मथुरा से आई अनुभवी डॉक्टरों की टीम भी उपलब्ध रहेगी, जिससे क्षेत्रीय जनता को उच्च स्तरीय चिकित्सा परामर्श का लाभ मिल सके। आयोजकों ने हाथरस की जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस पूर्णतः जनहित व समाजसेवा आधारित स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।



















