
हाथरस 09 जनवरी। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलगर्जी गांव में कल गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर के बाहर खड़ी एक वृद्धा को साइकिल सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उपचार के दौरान वृद्धा की मौत हो गई।
मृतका की पहचान 65 वर्षीय लज्जावती पत्नी जानकी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर लज्जावती अपने घर के बाहर खड़ी थीं। इसी दौरान वहां से गुजर रहे साइकिल सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजन और स्थानीय लोगों की मदद से घायल वृद्धा को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिवार के लोग वृद्धा को हायर सेंटर लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। वृद्धा की मौत से परिवार में मातम छा गया। परिजन शव को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।



















