
हाथरस 09 जनवरी । हिंदुओं के फायर ब्रांड नेता तथा अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया का कल गुरुवार को हाथरस आगमन हुआ। उनके आगमन पर चावड़ गेट स्थित लाल कोठी के सामने युवा समाजसेवी गोपाल अग्रवाल सर्राफ के आवास पर स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रवीण तोगड़िया का पुष्पमालाओं व नारों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में गोपाल अग्रवाल सर्राफ, मदन मोहन वार्ष्णेय, जितेंद्र अग्रवाल, अनीस अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, तीर्थ अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। डॉ. तोगड़िया के आगमन को लेकर क्षेत्र में खासा जोश रहा और कार्यकर्ताओं ने उन्हें संगठन की मजबूती का भरोसा दिलाया।



















