
हाथरस 09 जनवरी । चक्की बाजार निवासी व्यापार मंडल युवा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र वार्ष्णेय के होनहार सुपुत्र हर्षित वार्ष्णेय ने ऑल इंडिया बार काउंसिल की परीक्षा प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण कर जनपद हाथरस का नाम रोशन किया है। हर्षित वार्ष्णेय ने अपनी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा एमएलडीबी इंटर कॉलेज, हाथरस से पूर्ण की। इसके बाद उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से बीए एलएलबी की पढ़ाई पूरी की। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है। जनपद के अधिवक्ताओं, सामाजिक संगठनों और व्यापार मंडल से जुड़े लोगों ने हर्षित को इस सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। हर्षित की यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और यह दर्शाती है कि निरंतर मेहनत और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।



















