
हाथरस 08 जनवरी । आगामी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान शिक्षकों की ड्यूटी लगाने में कोई त्रुटि न हो, इसके लिए विभाग ने सभी विद्यालयों को शिक्षकों का ब्योरा ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश दिया है। दरअसल, पुराना रिकॉर्ड अपडेट न होने के कारण परीक्षा की ड्यूटी सूची में दिवंगत या स्थानांतरित शिक्षकों के नाम शामिल हो गए हैं, जिससे परीक्षा व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए सूचनाओं को दुरुस्त करने की कवायद शुरू की गई है। जनपद के कुल 354 माध्यमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का पूरा विवरण, उनकी वर्तमान तैनाती, स्थानांतरण की स्थिति पूरा ब्योरा 15 जनवरी तक विभागीय पोर्टल पर अपलोड कर दें। इसी डाटा के आधार पर बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी लगाई जाएगी। चेतावनी भी दी गई है कि यदि किसी विद्यालय द्वारा गलत अथवा अपूर्ण जानकारी अपलोड की जाती है, तो संबंधित प्रधानाचार्य के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस संत प्रकाश ने बताया कि समय रहते सही डाटा उपलब्ध होने से परीक्षा ड्यूटी का आवंटन पारदर्शी होगा और अंतिम समय में किसी तरह की अफरा-तफरी से बचा जा सकेगा।




















