
हाथरस 08 जनवरी । समाज कल्याण एवं शांति संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक अलीगढ़ रोड स्थित जैक डोनल रेस्टोरेंट में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल अग्रवाल द्वारा की गई, जबकि बैठक का संचालन उत्कर्ष शर्मा ने कुशलतापूर्वक किया। बैठक में संगठन के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से नई जिला एवं नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया तथा सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारियों की घोषणा की गई। नवगठित पदाधिकारी में राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष सुनील बर्मन, जिला महामंत्री उत्कर्ष शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश बंसल, जिला उपाध्यक्ष मोहन वार्ष्णेय, जिला उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, जिला संगठन मंत्र मोहित गर्ग, कोषाध्यक्ष विष्णु मोहन वार्ष्णेय तय किए गए। नगर इकाई में नगर अध्यक् दिनेश सरदाना ,नगर मंत्री लव तायल, नगर वरिष्ठ उपाध्यक् विजय कृष्ण गर्ग, नगर उपाध्यक्ष केशव लाल अरोड़ा, नगर कनिष्ठ उपाध्यक्ष रवि वार्ष्णेय, नगर संयुक्त सचिव सौरव वर्मा को मनोनीत किया गया। बैठक में संगठन द्वारा आगामी सामाजिक गतिविधियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इसी क्रम में यह निर्णय लिया गया कि 12 जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह की जयंती के अवसर पर जयंती समारोह में उपस्थित बच्चों को संस्था की ओर से खाद्य सामग्री भेंट की जाएगी। इसके अतिरिक्त संगठन द्वारा 26 जनवरी 2026 को भव्य अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कराया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल करते हुए यह भी निर्णय लिया गया कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए काउंसलर की व्यवस्था की जाएगी। ये काउंसलर सरकारी विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों की काउंसलिंग करेंगे तथा उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए सही मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा एवं नगर अध्यक्ष दिनेश सरदाना ने कहा कि प्रकोष्ठ प्रभारियों की भी घोषणा शीघ्र की जाएगी। बैठक के अंत में संगठन के संस्थापक अध्यक्ष स्काई कपिल अग्रवाल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए समाज सेवा, शिक्षा एवं शांति के क्षेत्र में संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर संरक्षक अशोक अग्रवाल गोराई वाले, विकास अरोड़ा, राजीव अग्रवाल श्री जी, मनीष अग्रवाल, आशीष अग्रवाल आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर नवीन सदस्य नितिन बगल और प्रवीण अग्रवाल का दुपट्टा पहन कर और संगठन की पिन लगाकर स्वागत किया गया।




















