
हाथरस 08 जनवरी । आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा पुलिस लाइन स्थित जिला नियंत्रण कक्ष (डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाह, क्षेत्राधिकारी लाइन श्यामवीर सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली, उपलब्ध संसाधनों, सीसीटीवी सर्विलांस व्यवस्था तथा तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्कता का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी रजिस्टर व सूचना पंजिकाओं का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि जिले से प्राप्त प्रत्येक सूचना को तत्काल दर्ज कर संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जाए तथा सूचना के आदान-प्रदान में किसी भी प्रकार की देरी न हो। एसपी ने सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड के माध्यम से शहर के प्रमुख चौराहों, संवेदनशील व भीड़भाड़ वाले स्थानों की निगरानी कराई और सभी कैमरों को 24×7 क्रियाशील रखने, खराब कैमरों की तत्काल मरम्मत कराने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए आवश्यकता पड़ने पर निकटतम पीआरवी को तुरंत मौके पर भेजने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान यूपी-112 व अन्य आपातकालीन कॉल्स के रिस्पॉन्स टाइम की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जनशिकायतों और आपात कॉल्स पर पुलिस की प्रतिक्रिया न्यूनतम समय में होनी चाहिए, क्योंकि पुलिस की सक्रियता ही अपराध नियंत्रण की पहली सीढ़ी है। अंत में उन्होंने कंट्रोल रूम प्रभारी व कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान पूर्ण सतर्कता बरतने, नागरिकों से शालीन व संवेदनशील व्यवहार करने तथा कंट्रोल रूम परिसर की स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।




















