
हाथरस 07 जनवरी । जिले के यात्रियों के लिए एक बड़ा अपडेट है। रेलवे प्रशासन ने लालकुआं–बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन को तकनीकी दिक्कतों के कारण 31 जनवरी और 07 फरवरी को निरस्त कर दिया है। यह ट्रेन हाथरस सिटी स्टेशन से गुजरती है और दक्षिण भारत के लिए सीधी सुविधा प्रदान करती है। ट्रेन संख्या 05074 लालकुआं–बेंगलूरु स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन इन दो तारीखों में नहीं होगा। वापसी में चलने वाली ट्रेन संख्या 05073 बेंगलूरु–लालकुआं स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन भी सीमित कर दिया गया है और यह अब केवल पांच मार्च तक चलेगी। इसके बाद ट्रेन के संचालन को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्य प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों का संचालन मांग और उपलब्धता के आधार पर किया जाता है और कभी भी बंद किया जा सकता है।
महानंदा एक्सप्रेस भी सप्ताह में दो दिन निरस्त
इसके अलावा, दिल्ली–अलीपुरद्वार जंक्शन के बीच चलने वाली महानंदा एक्सप्रेस भी सप्ताह में दो दिन के लिए निरस्त की जा रही है। यह ट्रेन पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों के लिए अहम मार्ग है। ट्रेन के निरस्तीकरण से हाथरस और आसपास के जिलों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।




















