
हाथरस 07 जनवरी । हाथरस जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। हाथरस डिपो ने पहली बार बरसाना के लिए बस सेवा शुरू की है। अब श्रद्धालु सुबह 8 बजे डिपो से बस लेकर श्रीधाम बरसाना के लिए यात्रा कर सकते हैं और दोपहर 12 बजे तक वापस हाथरस पहुँच सकते हैं। यह सेवा मथुरा-गोवर्धन मार्ग से होकर जाएगी, जिससे यात्रियों को आरामदायक और सीधे दर्शन का अवसर मिलेगा। डिपो अधिकारियों का कहना है कि यह कदम यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ डिपो की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है। सर्दियों के मौसम में ब्रज क्षेत्र में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होती है, जिससे डिपो की आमदनी में भी सुधार होगा। स्टेशन प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि यह नई बस सेवा श्रद्धालुओं को आसानी से दूरी तय करने और राधारानी मइया के दर्शन करने का अवसर प्रदान करेगी।




















