
हाथरस 07 जनवरी । हाथरस के वार्ड नंबर 15 में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पागल कुत्ता इधर-उधर लोगों को काटने के लिए दौड़ने लगा। अचानक हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया। स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय निवासियों ने तुरंत 112 पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिसकर्मियों ने बताया कि पागल या आवारा कुत्ते को पकड़ना उनकी गाइडलाइन में शामिल नहीं है। इसके बाद कुछ समाजसेवियों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद पागल कुत्ते को काबू में किया गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसके बाद पुलिस कुत्ते को वाहन से अपने साथ ले गई, जिससे आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर ज़ुल्म के खिलाफ आवाज संगठन के अध्यक्ष चौधरी विजेन्द्र सिंह ने कहा कि आवारा पशुओं और पागल कुत्तों के कारण आए दिन जनमानस के साथ घटनाएं हो रही हैं। पूर्व में भी आवारा पशुओं के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और प्रशासन कोई ठोस एवं कठोर कदम नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन को स्थायी समाधान निकालना चाहिए, ताकि आम नागरिक सुरक्षित रह सकें।




















