
हाथरस 07 जनवरी । प्रभुकुल बैडमिंटन अकादमी हाथरस के तत्वावधान में आगामी प्रभुकुल हाथरस ओपन विंटर बैडमिंटन टूर्नामेंट–2026 का आयोजन 10 एवं 11 जनवरी 2026 को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता प्रभुकुल बैडमिंटन अकादमी, बसंत व्यू कॉलोनी, अलीगढ़ रोड, हाथरस में आयोजित होगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 10 जनवरी 2026 को दोपहर 12:00 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिलाधिकारी हाथरस, श्री अतुल वत्स (आईएएस) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों के लिए मुकाबले आयोजित किए जाएंगे, जिनमें अंडर-13, अंडर-15, अंडर-19 बॉयज सिंगल्स, अंडर-17 बॉयज डबल्स, पुरुष सिंगल्स, पुरुष डबल्स एवं अंडर-17 गर्ल्स सिंगल्स शामिल हैं। आयोजकों के अनुसार, प्रतियोगिता के विजेताओं एवं उपविजेताओं को आकर्षक नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही विजेताओं को एक माह का निःशुल्क प्रशिक्षण तथा उपविजेताओं को दो सप्ताह का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रभुकुल बैडमिंटन अकादमी में प्रवेश लेने पर प्रथम माह की फीस में 50 प्रतिशत की विशेष छूट भी दी जाएगी। टूर्नामेंट के आयोजक एवं प्रमाणित बैडमिंटन कोच श्री नकुल सिंघल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान करना, खेल भावना को बढ़ावा देना तथा बैडमिंटन को जिले में नई पहचान दिलाना है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 8 जनवरी 2026 तक अपना पंजीकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 97587 22666 एवं 70172 16683 पर संपर्क किया जा सकता है।




















