
हाथरस 07 जनवरी । हाथरस में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। अब हाथरस के चंदपा कोतवाली क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव स्थित शिव चरण लाल इंटर कॉलेज में चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने बीती रात कॉलेज को निशाना बनाया। बदमाश कॉलेज के अंदर घुस गए। वहां बदमाशों ने चूड़ी की वारदात की। चोरी की यह पूरी घटना कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरों ने स्कूल से एक लैपटॉप, चार एलसीडी, मॉनिटर और दो सीपीयू चुरा लिए। घटना के बाद कॉलेज प्रबंधक ने चंदपा कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। चंदपा कोतवाली प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि चोरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है।




















