
हाथरस 07 जनवरी । कोहरे के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। आगरा-अलीगढ हाइवे पर गांव चंदपा के निकट टैंकर व ट्रक में आमने-सामने की भिडं़त हो गईं। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलो जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। पिछले कई दिनों से कोहरे की काफी मार है। रात में कोहरे में वाहनों का चलाता खतरे से खाली नहीं है। तभी तो कोहरे के कारण रात में आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर चंदपा गांव के निकट कैंटर व ट्रक में आमने-सामने की भिडं़त हो गई। हादसे में दोनों वाहनों में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों में पप्पू पुत्र सूरजन सिंह निवासी जगनैर, वीरेंद्र पुत्र राजपाल निवासी अमृतपुर नौझील मथुरा, सौरभ पुत्र संतोष निवासी एत्माद सराय बैलोन के नाम शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। यहां पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से दो घायलों को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया।




















