
हाथरस 07 जनवरी । जयपुर बरेली हाइवे पर नगला सिंघी के निकट अचानक से कार के सामने नीलगाय आ गई। जिससे कार पलट गई और उसमें सवार दो युवक घायल हो गए। कार सवार घायल युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बरेली निवासी सुजान पुत्र राहुल कुमार और हिमांशु पुत्र मनवीर कार में सवार हो मथुरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जयपुर-बरेली नेशनल हाइवे पर अचानक से कार के सामने नीलगाय आ गई। कार नीलगाय से टकराकर गड्डे में चली गई। जिससे उसमें सवार दोनों युवक घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।




















