
हाथरस 07 जनवरी । एक वृद्ध सहित दो की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इगलास के नगला गोपाल में अधेड़ तो कोटा कपूरा में अचानक से वृद्ध की हालत बिगड़ गई। दोनों के परिवार के लोग उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डाॅक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। जनपद अलीगढ के इगलास क्षेत्र के गांव नगला गोपाल निवासी 55 वर्षीय सौदान सिंह पुत्र रोशन लाल और मुरसान क्षेत्र के गांव कोटा-कपूरा निवासी 75 वर्षीय सेवतीलाल पुत्र पातीराम की ठंड के चलते एकदम से तबियत बिगड़ गई। यह देख परिवार के लोग घबरा गए और उनको आनन-फानन में उपचार के लिए अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डाॅक्टर ने दोनों को देखा और मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर परिजन रोने-बिलखने लगे और फिर शव लेकर घर चले गए। दोनों के परिवार में मातमी सन्नाटा छा गया।




















