
हाथरस 07 जनवरी । समाजवादी पार्टी के पूर्व हाथरस विधानसभा प्रत्याशी रामनारायण काके के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय हाथरस पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि उनके गांव में कुछ बाहरी असामाजिक तत्व गांव की शांति व्यवस्था भंग करने एवं दंगा कराने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की। इस पर पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि गांव में किसी भी प्रकार की अशांति नहीं होने दी जाएगी तथा सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस अधीक्षक को यह भी अवगत कराया गया कि गांव में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाई जाए, जिससे असामाजिक तत्व पुलिस की निगरानी से बच न सकें। इस पर पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों में प्रमुख रूप से चौधरी अर्जुन सिंह फौजी, बलवीर सिंह, दिवाकर, इसराइल खान, आरिफ खान, हकीम मुस्ताक अली, जलालुद्दीन, मंजूर अहमद, जाकिर, नासिर, मुनशीलाल कुशवाहा, अकील कुरैशी, गौरी शंकर बघेल, ताराचंद कुशवाहा, पूर्व शहर अध्यक्ष इनका गाना, मास्टर अशोक शर्मा, प्रेम सिंह जाटव, रोहतास जाटव, अरविंद सिंह, विनोद कुमार, शहजाद खान, पूरन सिंह, आसिफ खान, शेखावत खान, इकबाल खान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।




















