
जम्मू कश्मीर 07 जनवरी । राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (एसएमवीडीआईएमई), कटरा की एमबीबीएस कोर्स की मान्यता रद्द कर दी है। आयोग की हालिया निरीक्षण टीम ने कॉलेज में ढांचागत सुविधाओं, फैकल्टी और अन्य आवश्यक मानकों में गंभीर कमियां पाई, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। एनएमसी ने कहा है कि कॉलेज के मौजूदा छात्रों को जम्मू-कश्मीर के अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेजों में स्थानांतरित किया जाएगा, ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो। स्थानांतरण प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब कॉलेज पहले से ही एमबीबीएस दाखिलों के विवाद में घिरा हुआ था। पहले बैच की 50 सीटों में अधिकांश मुस्लिम छात्रों के चयन पर सनातनियों की दाखिलों में अनदेखी का आरोप लगाते हुए श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति लगातार आंदोलन कर रही थी। समिति का कहना था कि श्राइन बोर्ड के चढ़ावे से बने संस्थान में हिंदू छात्रों की भावनाओं की अनदेखी हुई। हालांकि, एनएमसी ने स्पष्ट किया कि मान्यता रद्द होने का मुख्य कारण एडमिशन विवाद नहीं, बल्कि निरीक्षण में पाई गई सख्त कमियां और मानक पालन में असंगतियां हैं।




















