
हाथरस 07 जनवरी । वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर भारी मतों से निर्वाचित होने पर वार्ष्णेय महिला वेलफेयर हाथरस की जिलाध्यक्ष प्रज्ञा वार्ष्णेय का सम्मान और सकट चौथ के उपलक्ष्य में आमजन को चाय और पकौड़े वितरण किये गए।
इस अवसर पर गोविंद भगवान मंदिर प्रांगण में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर तथा शुभकामनाएं देकर उनका सम्मान किया। सम्मान समारोह के उपरांत सकट चौथ के पावन अवसर पर उपस्थित सदस्यों एवं आमजन के लिए गरमा गरम चाय और पकोड़े का वितरण किया गया। सेवा कार्य में सभी सदस्यों ने उत्सहापूर्वक सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के दौरान संस्था के सभी सदस्यों ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व, कार्य कुशलता एवं समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण की सराहना की और उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की पूरे आयोजन का वातावरण सौहार्द पूर्ण एवं उत्सव पूर्ण रहा। इस अवसर पर जिला सचिव वंदना वार्ष्णेय, जिला कोषाध्यक्ष रिचा वार्ष्णेय, नगर अध्यक्ष श्वेता वार्ष्णेय, नगर सचिव रेशू वार्ष्णेय, नगर कोषाध्यक्ष रचना गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष शिल्पी वार्ष्णेय, उप सचिव शीतल वार्ष्णेय, उपकोषाध्यक्ष टीना वार्ष्णेय, सलाहकार पूजा वार्ष्णेय,महिला संयोजिका पल्लवी, किरण, रेनू, प्रीति, पूजा, गीता, गीतू, प्रभा, रीना आदि उपस्थित रही।




















