
सिकंदराराऊ 07 जनवरी । तिलक सनातन संस्कृति की परंपरा है । हमारा तिलक हमारा स्वाभिमान है । इस पर आंच आई तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सनातन पर चोट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पंडित आशीष शर्मा के तिलक पर टिप्पणी करने के 3 महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई प्रशासन द्वारा नहीं की गई है। 7 दिन के अंदर अगर कार्रवाई नहीं की गई तो विश्वविद्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में प्रदेश के ब्राह्मण समाज के लोगों के साथ-साथ संत समाज के लोग भी शामिल होंगे। उक्त बातें राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मित्रेश चतुर्वेदी ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने विश्वविद्यालय की कुलपति को पत्र लिखकर अल्टीमेटम दिया है कि 7 दिन के अंदर तिलक पर टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को नौकरी से बर्खास्त तथा जेल भेजने की कार्यवाही नहीं की गई तो विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
उन्होंने कहा हिंदुस्तान के अंदर किसी भी ब्राह्मण को कोई भी व्यक्ति तिलक लगाने से रोकने की हिम्मत भी करता है तो यह देशद्रोह मानना चाहिए। ऐसे व्यक्ति को खुला घूमने की कोई इजाजत नहीं होनी चाहिए। तत्काल मुकदमा दर्ज करके चल भेजना चाहिए। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पंडित आशीष शर्मा के साथ हुआ वर्ताब असंवैधानिक है। उन्होंने कहा यह सनातन के खिलाफ चल रही साजिश का हिस्सा है। इसलिए शासन और प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन को भी एक धर्म के लिए काम नहीं करना चाहिए। सभी धर्म के लोगों को जो संविधान में अधिकार दिए हैं उनका पालन करना चाहिए। गलत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजा जाना चाहिए।
बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कार्यरत कर्मचारी संघ के नेता पंडित आशीष शर्मा को असिस्टेंट फाइनेंस ऑफिसर समीर मुरसिल खान ने तिलक लगाने से मना किया और नहीं मानने पर ऑफिस में जाकर धमकाया। इस घटना की शिकायत पंडित आशीष शर्मा ने एएमयू के उच्च अधिकारियों से की है लेकिन अभी तक 3 महीने से ज्यादा समय हो गया उन पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि हमें पता लगा है जो आरोपी समीर मुरसिल खान उच्च अधिकारियों से जा जाकर मुलाकात कर रहे हैं और उच्च अधिकारी एएमयू के उनका बचाव कर रहे हैं । एएमयू प्रशासन को करवाई तो करनी पड़ेगी। अगर पंडित आशीष शर्मा के साथ किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित होती है या उनकी नौकरी के ऊपर कोई आंच आती है तो एएमयू प्रशासन की सारी जिम्मेदारी होगी और हम लोग चुप नहीं बैठेंगे अगर 7 दिन के अंदर ही कार्रवाई नहीं की गई तो विश्वविद्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।




















