
सादाबाद 07 जनवरी । थाना सहपऊ पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल, एक तमंचा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 6 जनवरी 2026 को हनुमान मंदिर खौड़ा रोड, कस्बा सहपऊ की ओर से अभियुक्त सचिन पुत्र राजपाल निवासी बलराम कॉलोनी थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि बरामद मोटरसाइकिल उसने गाजियाबाद से चोरी की थी और उसे बेचने के उद्देश्य से जा रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहपऊ में मु0अ0सं0 03/26 अंतर्गत धारा 317(2), 317(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।




















