
हाथरस 06 जनवरी । कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव गढ़ी दूधाधारी में ट्रैक्टर लेकर जा रहे व्यक्ति पर आरोपियों ने तमंचे से फायर कर जानलेबा हमला कर दिया। ट्रैक्टर चालक ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। खेतों में काम कर रहे लोग मौके की ओर भागे तो आरोपी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव गढ़ी दूधाधारी निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र खेतपाल सिंह सुबह करीब 10ः25 बजे अपने गांव से ट्रैक्टर लेकर नगला अहीर काम करने जा रहा था, आरोप है कि तभी नगला अहीर-नकटपुरा के बीच में भानू पुत्र हरीसिंह, शिवम पुत्र मुन्नालाल, संदीप पुत्र रक्षपाल, नरेन्द्र पुत्र हरीसिंह, मनोज पुत्र सोप्रसाद, वीरेन्द्र पुत्र रूकमपाल, वीरेन्द्र पुत्र पूसेराम सभी निवासी ग्राम विशनीपुर, थाना जलेसर, जिला एटा अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ 4 बाइकों पर सवार होकर आए और जितेंद्र के ऊपर मनोज, भानू व शिवम ने अवैध असलाहों से जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जो ट्रैक्टर में लगे, जितेंद्र उससे बाल-बाल बचा, खुद को इतने लोगों से घिरा देख उसने अपना ट्रैक्टर नगला अहीर की तरफ तेजी से दौड़ाया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए ट्रैक्टर के पीछे बाइक लगा दीं। फायर की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी तमंचे लहराते हुए भाग गये। पीड़ित घबराहट में ट्रैक्टर लेकर केशोंपुर पुलिस चैकी पर पहुंचा तब पुलिस को सूचना दी। पूर्व में ही आरोपी हमला कर चुके हैं। अब इस मामले में आरोपी नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।




















