सासनी 06 जनवरी । आज एसडीएम नीरज शर्मा ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सोलर रूफटॉप योजना की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक घरों में सोलर सिस्टम लगाकर स्वच्छ एवं सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराई जाए। जिन घरों में स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं, वहां सोलर प्लेटों के माध्यम से बिजली उत्पादन कर उपभोक्ताओं को सीधा लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 1 किलोवाट से लेकर 5 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर आकर्षक योजनाएं लागू की गई हैं। छोटे उपभोक्ताओं के लिए 1 से 2 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर 45 हजार से 90 हजार रुपये तक की संयुक्त सब्सिडी केंद्र व राज्य सरकार की ओर से दी जा रही है। इसके अतिरिक्त इच्छुक उपभोक्ताओं को बैंक के माध्यम से लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।
एसडीएम नीरज शर्मा ने बताया कि यदि कोई उपभोक्ता 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाता है, जिसकी कुल लागत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपये आती है, तो उसे लगभग एक लाख 8 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिल जाती है। शेष राशि बैंक लोन या स्वयं के निवेश से दी जा सकती है। यह सोलर सिस्टम करीब 25 वर्षों तक कार्य करता है, जिसमें उपभोक्ता द्वारा किया गया निवेश 3 से 4 वर्षों में बिजली बिल की बचत से वसूल हो जाता है। उन्होंने बताया कि यह योजना नेट मीटरिंग (टू-वे सिस्टम) पर आधारित है। यदि उपभोक्ता द्वारा उत्पादित बिजली, खपत से अधिक होती है, तो अतिरिक्त यूनिट बिजली बिल में समायोजित हो जाती हैं, जिससे आने वाले समय में बिजली बिल बहुत कम या लगभग शून्य हो जाता है। एसडीएम ने आमजन से अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण संरक्षण में भी सहयोग करें।




















