सादाबाद 05 जनवरी । स्थानीय तहसील सभागार में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी पी एन दीक्षित ने की। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
समाधान दिवस के दौरान छत्तर गढ़ी निवासी किशनराज सिंह ने ख़ौंडा-छत्तर गढ़ी मार्ग के पुनर्निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग की शिकायत की। मुख्य विकास अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल संबंधित अवर अभियंता को तलब किया। उन्होंने कार्य की जांच के आदेश दिए। सीडीओ पी एन दीक्षित ने स्पष्ट किया कि यदि शिकायत सही पाई जाती है, तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने की बात भी दोहराई। इसके अतिरिक्त, मुख्य विकास अधिकारी ने सभी ग्राम विकास अधिकारियों को ठंड के मौसम को देखते हुए गौशालाओं की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोवंश के लिए पर्याप्त चारा, स्वच्छ पेयजल और ठंड से बचाव के लिए त्रिपाल, भूसा व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा, ताकि किसी भी गोवंश की ठंड से मृत्यु न हो। तहसील समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मनीष चौधरी, तहसीलदार हेमंत चौधरी, खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अमित पाठक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।


















