सिकंदराराऊ 05 जनवरी । तहसील समाधान दिवस के पश्चात् जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा के साथ जनपद के मुख्य मार्ग अलीगढ़–एटा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-34) पर वर्ष 2025 में चिन्हित ब्लैक स्पॉट स्थल मुगलगढ़ी एवं पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित एक अन्य दुर्घटना बाहुल्य स्थल उमरावपुर का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एनएच-34 पर स्थित दोनों स्थलों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। इस पर अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि मुगलगढ़ी विगत तीन वर्षों में हुई सड़क दुर्घटनाओं के आधार पर ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। यहां एनएचएआई द्वारा बनाए गए मीडियन कट के कारण बार-बार दुर्घटनाएं हो रही थीं, जिसे अब बंद कर दिया गया है। वहीं पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित उमरावपुर दुर्घटना बाहुल्य स्थल पर मीडियन में बने एक कट से वाहन चालकों के गलत दिशा में जाने के कारण वर्ष 2025 में 09 सड़क दुर्घटनाएं होने की जानकारी दी गई। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित मीडियन कट पर हाई मास्ट लाइट लगाने एवं अन्य सुरक्षात्मक कार्य कराए जाने के निर्देश एनएचएआई पीआईयू-अलीगढ़ के अधिकारियों को दिए। साथ ही पुलिस विभाग को रॉन्ग साइड चलने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रभारी अधिकारी एनएचएआई सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


















