Hamara Hathras

Latest News

सिकंदराराऊ 05 जनवरी । तहसील समाधान दिवस के पश्चात् जिलाधिकारी अतुल वत्स ने नगर पालिका परिषद सिकंदराराऊ में मै० स्वास्तिक कंस्ट्रक्शन, बोरीवली (पूर्व), मुंबई द्वारा कराए जा रहे पुनर्गठन पेयजल योजना के कार्यों का निरीक्षण किया और शेष कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वितरण प्रणाली के लिए डाली गई पाइपलाइन का ले-आउट के माध्यम से अवलोकन कर गुणवत्ता की जांच की तथा परिसर में पड़ी निस्प्रोज्य सामग्री के निस्तारण, साफ-सफाई सुनिश्चित करने और निर्मित पाथ-वे को चालू कराने के निर्देश दिए। सहायक अभियंता सौरभ अवस्थी ने बताया कि 39.68 करोड़ रुपये लागत की इस योजना के अंतर्गत अवर व भूमिगत जलाशयों का निर्माण व मरम्मत, 16 नलकूप, 16 पम्प हाउस, स्टाफ क्वार्टर, 14.98 किमी राइजिंग मेन और 68.85 किमी वितरण प्रणाली का कार्य कराया जा रहा है, जिससे लगभग 14,102 परिवारों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलेगा, जबकि योजना की वर्तमान भौतिक प्रगति लगभग 60 प्रतिशत है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं नगर पालिका अध्यक्ष उपस्थित रहे। हेडिंग बनाओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page